पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां नशे में धुत तीन युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
तीनों युवकों ने नशे की हालत में युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद तीनों युवक वही सो गए. इसका फायदा उठाते हुए पीड़िता एक युवक का मोबाइल लेकर वहां से भाग निकली. वही मोबाइल आरोपियों को पकड़ाने में मददगार साबित हुआ और तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना बीते 28 अगस्त की रात करीब 10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए दुष्कर्मियों में मंझारी थाना क्षेत्र के बड़ारंझू निवासी 28 वर्षीय राजा बिरुवा, टोंटो गांव निवासी 32 वर्षीय अंकुरा बिरुवा एवं कुमारडुंगी प्रखंड के पोखरिया निवासी 30 वर्षीय राकेश पिंगुवा शामिल हैं. बताया जाता है कि, ओडिशा के बड़बिल की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की दो माह पहले ही अपने मामा के घर मंझारी थाना क्षेत्र के एक गांव रह रही थी. 28 अगस्त को गांव के करीब दो किलोमीटर की दूर लमझारी गांव में लगने वाले गुदड़ी बाजार सब्जी खरीदने गई थी. बाजार में एक अनजान युवक उसके पास आया और बातचीत करने लगा। खरीदारी करने के बाद पीड़िता अपने घर आने लगी तभी उक्त युवक ने उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर गांव तक छोड़ देने की बात कही. पीड़िता को सूनसान जगह पर छोड़कर भाग गया था एक युवक. पीड़िता उसकी बातों में आकर उसकी मोटरसाइकिल में बैठ गई, लेकिन उस युवक ने उसे जहां उतारना था वहां नहीं उतारकर उसे आगे की ओर ले जाने लगा. यह देख पीड़िता ने उतरने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल तेज गति होने के कारण वह उतर नहीं सकी. बाइक को तेज रफ्तार के साथ चलाकर टोंटो गांव पहुंच गया. वहां लड़की को उतार कर युवक फरार हो गया. शाम होने के कारण वह रास्ता भी भटक गई. वह रास्ते में ही इधर से उधर भटकती रही. इसी क्रम में तीन युवक वहां पहुंच गए जो नशे की हालत में थे. तीन युवकों ने उसे देख लिया और उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर स्थित स्कूल भवन ले गए. जहां डरा धमकाकर तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पकड़े गए तीनों आरोपित नशे की हालत में थे. पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद तीनों आरोपित वहीं सो गए. तीनों लोग गहरी नींद में सो गए. तभी मौके को देख पीड़िता ने एक युवक का मोबाइल निकाल लिया और वहां से भाग निकली. किसी तरह तांतनगर ओपी क्षेत्र के गंजिया गांव अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गई. इसके बाद अपने रिश्तेदारों को आपबीती बताई. रिश्तेदारों ने इसकी सूचना तांतनगर ओपी में दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी राम कृष्णा मुर्मू दलबल के साथ वहां पहुंच गए. मामला मंझारी थाना क्षेत्र का होने के कारण थाना प्रभारी विक्रम तिग्गा को सौंप दिया. इधर, मंझारी थाना प्रभारी विक्रम तिग्गा ने होशियारी से काम लेते हुए उक्त आरोपियों के मोबाइल से ही पीड़िता के द्वारा फोन कराकर आरोपियों को वहां बुला लिया और तीनों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने जुर्म को कबूल लिया. इसके बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
Exploring world