सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत बामनी गांव में पिछले दिनों हुए पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प के बाद बामनी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वही पुलिसिया दबिश को देखते हुए ग्रामीण अपने-अपने घरों से लगभग पलायन कर चुके हैं. इधर स्थानीय सांसद संजय सेठ ने सरायकेला के उपायुक्त को पत्र लिखकर गांव में जनजीवन को फिर से सामान्य रूप से बहाल कराए जाने की अपील की है. उन्होंने पत्र के माध्यम से उक्त घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है, कि सभ्य समाज के लिए ऐसी घटना ठीक नहीं है. गलती किसकी है यह आकलन करने से वैमनस्यता बढ़ेगा. दोनों पक्षों को आपसी सौहार्द्र के साथ समरसता कायम करने की पहल करने की बात उन्होंने कही. उन्होंने दोनों पक्षों के घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की. बढ़ते कोरोना और अन्य समस्याओं को देखते हुए उपायुक्त से ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस और ग्रामीणों के बीच भविष्य में बेहतर तालमेल बनी रहे ऐसी व्यवस्था बहाल कराए जाने की मांग की.

