रांची: बुधवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने झारखंड बहुद्देश्यीय सामाजिक सेवा संस्था की वेबसाइट का विमोचन किया. इस दौरान अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने इस संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था के माध्यम से शहरी क्षेत्र के साथ राज्य के ग्रमीण
क्षेत्र के हर वर्ग के लोगो को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के कल्याण के लिए सरकार से जो संभव मदद होगी सरकार के माध्यम से लोगो तक इस संस्था के माध्यम से लोगो को लाभान्वित किया जाएगा. संस्था के सलाहकार विभव श्रीवास्तव ने कहा कि यह संस्था बालिका शिक्षा,
महिला बाल विकास, आदिवासी कल्याण, शिक्षा और गरीब और पिछड़े, वंचित लोगो के कल्याण के लिए समर्पित है. वो वर्ग संशाधनों से वंचित हैं उनके कल्याण के लिए यह संस्था कार्य करेगी. इस विमोचन के दौरान झारखंड बहुद्देश्यीय सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष सूरज कुमार, संस्था के वरिष्ठ सलाहकार विभव श्रीवास्तव, सचिव तरन्नुम जहां, कोषाध्यक्ष गुलाफ्शां परवीन, राज्य समन्वयक सादिया नाज़ मौजूद रहे.