दुमका: राजधानी रांची की घटना के बाद पूरे राज्य की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. इधर उपराजधानी दुमका में भी पुलिस- प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
रविवार को उपराजधानी दुमका मे उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. दुमका के नगर थाना से निकला फ्लैग मार्च मुख्य बाजार टिन बाजार होते हुए दुधानी, रसिकपुर इलाके से सिदो कान्हू चौक होते हुए नगर थाना पहुंची. फ्लैग मार्च में उपायुक्त- एसपी के साथ एसडीएम, एसडीपीओ सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और एसएसबी के जवान शामिल थे.
video
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है, कि जिला पुलिस प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है उन्होंने हम लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोग आपसी सौहार्द्र बनाए रखें. किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी भी परिस्थिति की सूचना पहले पुलिस को दें. लोग कानून का उल्लंघन ना करें. सोशल मीडिया पर प्रशासन की पूरी नजर है. किसी तरह की सूचना मिलने पर हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना देने का काम करें.
बाईट
अंबर लकड़ा (एसपी दुमका)
Exploring world
विज्ञापन