रांची: युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की बैठक शुक्रवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में सभापति सविता महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास को बढ़ावा देने को लेकर विचार- विमर्श किया गया. इस दौरान सभापति सविता महतो ने विभागीय अधिकारी को कई जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए.


बैठक के दौरान पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य से संबंधित कौन- कौन सी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, और कौन सी योजना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित है इसकी जानकारी ली. जो योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है उसमें केन्द्रांश कितना है और राज्यांश कितना है, उसके संरक्षण एवं सुचारु रुप से संचालन की व्यवस्था क्या है, साथ ही औसतन स्थिति क्या है, जो योजनाएं पहले से प्रारंभ है किंतु पूर्ण नहीं हो पाई है उनके कारण क्या है और उसपर व्यय की स्थिति क्या है. योजनाओं के सही रूप से संचालन के लिए बजटीय उपबंध क्या है. नेतरहाट, बेतला नेशनल पार्क एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम है. दलमा वन्यजीव अभयारण्य तक पक्की सड़क बनाने के साथ उसके आस- पास के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पेयजल, शौचालय एवं पक्की सड़क निर्माण करने, डिमना झील एवं चांडिल डैम के सौंदर्यीकरण एवं बोटिंग कि व्यवस्था करने के साथ उनके आसपास क्षेत्र में ऊर्जा, पेयजल शौचालय एवं पक्की सड़क निर्माण करने, पानला, डोबो डैम के आस- पास पक्की सड़क का निर्माण करने, जॉयदा मंदिर में पर्यटन विभाग के निर्देश पर लगाए गए दो हाईमस्ट लाइट खराब है उनके मरम्मती करने, नीमडीह के झीमड़ी में विगत 10 वर्षो से स्टेडियम का कार्य अब तक अपूर्ण होने के क्या कारण है, चांडिल के हुमिद स्थित साइ मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने के साथ बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने, चांडिल के कटिया ब्लॉक के सामने अवस्थित स्टेडियम और ईचागढ़ प्रखंड के पीलिद स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम की विशेष मरम्मती कराना, ग्लास ब्रिज कहां- कहां बनाई जा रही है और उसकी अद्धतन स्थिति क्या है, अन्य राज्यों की तरह यहां के पहाड़ियों में उचित स्थान चिन्हित कर चाय बागान लगाया जाए जिससे पर्यटन एवं राजस्व बढ़ेगा. पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने एवं वर्गीकरण का आधार क्या है, प्रदेश के प्रतिभावान कितने खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है एवं उन्हें क्या स्कॉलरशिप दी जा रही है. पर्यटन स्थलों को प्रदूषण मुक्त एवं इको टूरिज्म बनाने का क्या कार्रवाई ली जा रही है, फिल्म सिटी बनाने संबंधी क्या कार्रवाई की गई है आदि विषय पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर समिति सदस्य झरिया विधायक रागिनी सिंह व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
