RANCHI रांची पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीपीसी के 8 खूंखार उग्रवादियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार टीपीसी के उग्रवादी शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. यह उपलब्धि एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर क्यूआरटी टीम को मिली है. पुलिस ने इनके पास से AK-56 सहित कई हथियार और गोली जप्त किए हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में अफरोज़ अंसारी, इरफान अंसारी, एजाज अंसारी, अली अंसारी, अरशद अली, अब्दुल्लाह अहमद, इकरामुल अंसारी, जसीम खान और मैनुल अंसारी शामिल हैं. रांची पुलिस की टीम ने इनलोगों को कांके के बोरैया समेत अन्य जगहों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों ने रांची पुलिस के सामने कई राज उगले हैं. जिसका खुलासा रांची के एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दिया. इनके पास से AK-56 और 7.62MM तीन पिस्टल और 7.62 MM का 10 ग़ोली एक लाख बासठ हज़ार छह सौ नगद, सूमो गोल्ड वाहन 1, ब्लैक कलर का महेंद्रा स्कार्पियो, 01 मोबाइल 10, अपची गाड़ी 01, रोयल इन्फ़ील्ड गाड़ी और एक सेंट्रो कार बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.