रांची : 50 लाख लेवी देने से आनाकानी करने पर भारत माला सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी की हत्या की योजना थी. इस मामले में एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस ने अमन साहू गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियो में पतरातु थाना क्षेत्र स्थित साकुल गांव का रहने वाला प्रमोद सिंह और अमजद शामिल है. प्रमोद सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरे ही गांव के चंदन साव जो रांची जेल में बंद है, उसने व्हाट्सएप कॉल कर बोला कि मयंक सिंह उर्फ सुनील सिंह मीना और पलामू जेल में बंद अमन साहु ने भारत माला सड़क निर्माण कंपनी को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज करके जान से मारने की धमकी देकर पचास लाख रुपया प्रोटेक्शन मनी की मांग किया था.
प्रमोद ने कहा कि लेवी का रूपया लाने के लिए चन्दन साव के बड़े भाई टिंकू साव और अमन साव के छोटे भाई आकाश साहु ने रिवाल्वर, गोली और मोबाइल देकर मुझे और अमजद को भेजा. टिंकू साव ने बोला था कि सभी रुपया लाकर मुझे देना है, बाद में मैं और आकाश साहु आपस में बंटवारा कर लेगें और हमलोगों को यह भी आदेश दिया गया था कि यदि कंपनी के द्वारा पचास लाख देने में आना-कानी या बहानाबाजी करेगा तो उसी समय कंपनी के पदाधिकारी व कर्मचारी को गोली मार कर हत्या कर देना है.
इस आदेश के बाद घटना के दिन अमजद खान मेरी गाड़ी में बैठकर भारतमाला की ओर आ रहे थे और दूसरी सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में राजा अंसारी, पिता खलील अंसारी, ग्राम जयनगर, थाना पतरातु, राहुल दुबे, पिता परमहंस दुबे, ग्राम कुज्जु ट्रांसपोर्ट नगर, ओपी कुज्जु और जगत साडु उर्फ लक्की, पिता सत्यप्रकाशसाहु, ग्राम कृष्णापुरी, पावरहाउस, थाना चुटिया में बैठे हुए थे. जो पुलिस की गतिविधि की रेकी कर रहे थे और पचास लाख रुपया लेने वालों में वे भी शामिल थे. हमलोगों के पकड़े जाने के बाद वे सभी अपने गाड़ी से भाग गये.