रांची : लड़कियों के फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक फोटो बनाने के आरोपी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विवेक कुमार नाम के युवक को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से मोबाइल भी बरामद किये गये हैं, जिसमें लड़कियों के कई फोटो और इंस्टाग्राम के फेक आईडी का स्क्रीनशॉट पाया गया है. एसपी राजकुमार मेहता ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि एडिट कर आपत्तिजनक फोटो बनाकर परेशान करने के मामले में लालपुर थाना में पास्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसमें एक शैक्षणिक संस्थान की कुछ लड़कियों को उनका एडिट कर बनाया गया आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम में भेजकर परेशान किया जा रहा था.
इस मामले में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर से विवेक कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया. विवेक कुमार फेसबुक में एक लड़की का दोस्त बनकर फोटो प्राप्त करता था और इस घटना को अंजाम देता था.
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार विवेक एक शातिर अपराधी है. विवेक ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपने आप को अमीर बताते हुए अपनी एक प्रोफाइल क्रिएट की थी. उस प्रोफाइल के आधार पर ही उसने रांची की एक लड़की के साथ दोस्ती की और फिर उसे अपने जाल में फंसा कर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर हासिल कर ली. इसके बाद विवेक ने उस लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू किया. वह इस लड़की से उसकी दोस्तों की भी न्यूड फोटो मंगाया करता था और फिर उन्हें डिपफेक फोटो के जरिये न्यूड वीडियो में जोड़कर वायरल कर देता था.