रांची/ K. D. Rao सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण उर्फ गोपी बाबू हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों के साथ बीती रात रांची पुलिस का एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर के बाद रांची पुलिस ने एकअपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जबकी दूसरे को गोली लगा वो घायल हालत में पकड़ा गया.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने शनिवार देर रात करीब दो बजे के आसपास पुलिस ने दोनों अपराधियों की अनगड़ा में घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही एक अपराधी ने अपने देशी पिस्तौल से गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने आत्म रक्षार्थ गोली चलाई जिसमें एक को गोली लगी और एक ने सरेंडर कर दिया.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपी कृष्ण के हत्यारे की पहचान शुक्रवार को ही कर ली गई थी. पहचान होने के बाद एसआईटी की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच शनिवार की देर रात यह सूचना मिली कि अधिवक्ता के हत्या में शामिल एक अपराधी रोशन कुमार अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर में छुपा हुआ है. सूचना कंफर्म होते ही अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास स्थित बागान टोली के घर को पुलिस ने घेर लिया. पुलिस की टीम द्वारा अपराधी को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. अपराधी के फायरिंग के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी कई राउंड फायर किया गया. इसी बीच पुलिस की एक गोली अपराधी को जा लगी. गोली लगने के बावजूद अपराधी मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया. मुठभेड़ में घायल अपराधी के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है. वहीं उसके दूसरे साथी की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी वह भी पकड़ा गया. पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में घायल अपराधी का नाम रोशन कुमार है. वह रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस की देखरेख में उसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.