रांची: जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है. मालूम हो कि पिछले दिनों झारखंड की राजधानी रांची के कोतवाली थाना अंतर्गत अपर बाजार में सरेआम स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले मे पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार करने के बाद महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को कड़ा संदेश देते हुए आरोपी फिरोज अली के हाथों में हथकड़ी लगा कर राजधानी की सड़कों पर परेड करवाया.
तस्वीरों में काला जैकेट पहना शख्स फिरोज अली वही है. जिसे पुलिस द्वारा छेड़खानी की वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर सोमवार को शहर में परेड करवाया गया.
बता दें कि शनिवार को रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार मे कुछ छात्राओं के साथ फिरोज ने छेड़खानी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो सूबे के मुख्यमंत्री तक भी पहुची थी, जिसके बाद सीएम हेमंत ने कड़ा निर्देश देते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आया और खुद आईजी, डीआईजी, एसएसपी औऱ सिटी एसपी सड़क पर उतर कर जांच में जुट गए थे. आरोपी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा था. आखिरकार उसकी गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र से करने में पुलिस सफल रही.
इस मामले में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि मोहम्मद फिरोज द्वारा छेड़खानी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. पुलिस को जानकारी मिली की अपर बाजार थाना क्षेत्र में आरोपी दुबक कर बैठा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
देखें video