रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रांची- पटना वंदे भारत सहित देश के अलग अलग शहरों के लिए कुल पांच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों को झंडी दिखाई जिसमें रांची- पटना वंदे भारत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखकर रवाना किया.
उन्होंने एक ट्रेन को प्रत्यक्ष तौर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बाकी की चार ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने रानी कमलापति- जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो- भोपाल- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़- बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया (रांची)- पटना वंदे भारत को एक साथ झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस प्रकार बिहार और झारखंड की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई और दोनों राज्यों की राजधानियों के बीच अब वंदे भारत दौड़ने लगी है. मंगलवार को इसका उद्घाटन हुआ और बुधवार से ट्रेन नियमित रूप से परिचालित होगी.
इधर राजधानी रांची में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिसमें राज्यपाल सीपी राधा कृषण, परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रांची सांसद संजय सेठ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मंत्री सीपी सिंह सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वर्षों से लंबित मांग केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पूरा हो रहा है. इससे दोनों राज्यों के लोगों के साथ- साथ छात्रों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि हर प्रखंड तक यातायात की सुविधा बहाल हो राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है. परिवहन का मार्ग सुगम होगा तो राज्य और देश का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना चलाई जा रही है जो काफी कारगर साबित हो रहा है. वंदे भारत ट्रेन में सैकड़ों की संख्या में 10वीं एवं 12वीं के छात्र- छात्राओं ने सफर किया. ट्रेन के परिचलन को लेकर रेलवे ने बड़ी तैयारी की. वहीं लोगों में भी इस ट्रेन को लेकर जोरदार उत्साह देखा गया. बिहार और झारखंड दोनों ही राज्य अब देश के उन राज्यों में शामिल हो गए हैं जहाँ से वंदे भारत चलती है.
*कल से नियमित परिचालन*
वहीं 28 जून से इसका नियमित परिचालन होगा. पटना- रांची वंदे भारत ट्रेन गाड़ी सं. 22349, पटना जंक्शन से 7.00 बजे खुलेगी. उसके बाद 8.25 बजे गया, 9.35 बजे कोडरमा, 10.33 बजे हजारीबाग, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे मेसरा होते हुए 13.00 बजे रांची पहुंच जाएगी. वापसी में 28 जून को ही गाड़ी सं. 22350 रांची- पटना वंदे भारत बनकर ट्रेन रांची से 16.15 बजे खुलेगी. उसके बाद 16.35 बजे मेसरा, 17.30 बजे बरकाकाना, 18.30 बजे हजारीबाग, 19.30 बजे कोडरमा, 20.45 बजे गया होते हुए 22.05 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी. हाई स्पीड यात्रा करने के लिए एडवांस बुकिंग में बड़ी संख्या में यात्रियों ने बुकिंग करा रखी है.