रांची : एक ओर जहां राज्य सरकार सहायक अध्यापक नियुक्ति में टेट पास सफल अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित कर शिक्षकों का नियमित नियुक्ति करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर टेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. राजधानी रांची में पारा शिक्षकों ने सीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया है. ये पारा टीचर वेतनमान की मांग को लेकर सीएम आवास घेरने के लिए राजधानी की सड़क पर उतरे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
उन्होंने कहा कि वेतनमान देकर नियमित नहीं किया जाता है तो पारा शिक्षक आने वाले समय में राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान करेंगे और पूरे राज्यभर में नाकेबंदी कर देंगे. टेट पास पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस समय समझौता हो रहा था तो उस समय मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि 3 महीने के अंदर वेतनमान दी जाएगी मगर आज तक यह नहीं हुआ. ऐसे में पारा शिक्षक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. हम न्याय मार्च के जरिए मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाने आये हैं कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द वह सरकार माने नहीं तो राज्य के करीब 15 हजार पारा शिक्षक आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.