रांची : नई दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की. इस क्रम में श्री सेठ ने रेल मंत्री से चांडिल-मुरी रेलखंड पर यात्री सुविधा के विस्तार से संबंधित पत्र भी सौंपा. इस पत्र में सांसद ने टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस (अप डाऊन) दोनों तरफ से तिरुलडीह स्टेशन में ठहराव, हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस का तिरुलडीह और झीमड़ी स्टेशन पर ठहराव का आग्रह किया.
इसके अलावा तिरुलडीह स्टेशन में कंप्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था को पुनः चालू करने, चांडिल-मुरी रेलखंड (भाया तिरुलडीह) होकर रांची-लोहरदगा की तर्ज पर एक चार-पांच डब्बे वाली शटल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया. श्री सेठ ने रेल मंत्री से टाटा-बरकाकाना मेल एक्सप्रेस का किराया कम करने और पूर्व की भांति इस ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन की तरह ही चलाने का अनुरोध भी किया. इसके अलावा हटिया-टाटानगर 08196 के समय में परिवर्तन की मांग भी सांसद ने रेल मंत्री से की है. रेल मंत्री ने सांसद को इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही है.