चांडिल/ Manoj Swarnkar रांची सांसद संजय सेठ ने बुधवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चांडिल में प्रस्तावित निर्माणाधीन अंडरपास से पितकी रेलवे फाटक तक 4 किलोमीटर नई बाईपास निर्माण एवं एनएच 32 चांडिल गोल चक्कर से पितकी फाटक तक सड़क मरम्मतीकरण के संदर्भ में एक मांग पत्र सौंपा है.
सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है कि चांडिल में प्रस्तावित निर्माणाधीन अंडरपास से पितकी रेलवे फाटक तक लगभग 4 किलोमीटर तक बाईपास सड़क का निर्माण जनहित में आवश्यक है. पथ निर्माण विभाग द्वारा इस बाईपास सड़क के डीपीआर निर्माण एवं तकनीकी स्वीकृति दी जा चुकी है. यह नई बाईपास सड़क एनएच- 32 को दोनों तरफ से जोड़ने वाली है. इस बाईपास सड़क के निर्माण से प्रतिदिन पांच हजार वाहनों का आवागमन सुगम होगा. झारखंड व बंगाल की आवाजाही आसान हो सकेगी. 20 किलोमीटर की दूरी भी कम हो सकेगी. जनहित में इस सड़क का निर्माण आवश्यक है.
वहीं श्री सेठ ने एनएच- 32 स्थित चांडिल गोलचक्कर से पितकी रेलवे फाटक तक जर्जर हो चुके सड़क के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया है. उन्होंने लिखा है कि चुंकि एनएचएआई द्वारा चांडिल बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है, पर संवेदक या एनएचएआई के अधिकारी पुराने एनच- 32 की मरम्मत पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़क पर जगह- जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. साथ ही धूल के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल एवं रेलवे के अधिकारियों ने एनएचएआई को सड़क मरम्मत के लिए सुपुर्द कर दिया है, जिसकी प्रति भी उन्होंने मांग पत्र के साथ संलग्न किया है. सांसद श्री सेठ ने जनहित में दोनों मुद्दों को जनहित के लिए जरूरी बताते हुए अविलंब दिशा- निर्देश जारी करने की मांग की है.
Reporter for Industrial Area Adityapur