रांची: झामुमो परिवार का अंतर्कलह अब विधानसभा तक पहुंच गया है. सोरेन परिवार कि बहू और जमा विधायक सीता सोरेन अपनी ही सरकार के खिलाफ सदन के बाहर तख्ती लेकर प्रदर्शन करती नज़र आयी. जहां उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा जल- जंगल- ज़मीन की बात करने वाली सरकार आज आदिवासियो और मूलवासियों की ज़मीन लूटने का काम कर रही है. सीएनटी और एसपीटी एक्ट का खुला उलंघन करने का भी उन्होंने आरोप हेमंत सोरेन सरकार पर लगाया. साथ ही कहा, कि सीसीएल के आम्रपाली परियोजना में वन भूमि का अतिक्रमण कर कोयले की धड़ल्ले ढुलाई कर रही है…साथ ही सरकार पर सम्मान नहीं मिलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार से सवाल पूछने पर गलत जवाब दिया जाता है. हालांकि थोड़ी देर बाद मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने उनका धरना समाप्त करा विधानसभा के अंदर ले गए.
सीता सोरेन (जेएमएम विधायक)