रांची: झारखंड राज भवन के अशोक उद्यान में आज झारखंड विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल माननीय संतोष कुमार गंगवार ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई.
इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा से दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद, सुदीव्य कुमार एवं कांग्रेस से राधा कृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की ने भी शपथ ली. इससे पूर्व राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में रांची हवाई नगर स्थित आवास पर मंत्री संजय प्रसाद यादव का बुके देकर एवं कोल्हान से आए हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने स्वागत और अभिनंदन किया एवं संजय प्रसाद यादव जिंदाबाद, लालू- तेजस्वी जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद, राहुल- सोनिया जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाए.
नव मनोनीत मंत्री संजय प्रसाद यादव का स्वागत करने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह, एसएन यादव, देव प्रकाश, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, कृष्णा यादव, अवधेश कुमार, विमल दास, मनोज चौरसिया आदि शामिल थे.