रांची: झारखंड की राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक फ्लावर डेकोरेशन दुकान में दिनदहाड़े 1.67 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजान दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को तलाश रही है.


बताया जा रहा है कि अचानक दो अपराधी हथियार लेकर दुकान में घुस आए और उनके साथ मारपीट करते हुए 1.67 लाख रुपए लूट लिए. एक अपराधी दुकान में हथियार तानते हुए ही घुसा और अंदर आते ही पैसा मांगने लगा. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की. लगभग दस मिनट तक अपराधी दुकान में मौजूद रहे और जाने के समय दुकान का शटर बंद कर फरार हो गए.
सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का दुस्साहस साफ नजर आ रहा है. दो में से एक अपराधी हाथ में पिस्टल लिए अंदर आता है और लगातार दुकानदार पर पिस्टल ताने रहता है. जबकि दूसरा अपराधी दुकान के काउंटर से पैसे निकालने में लग जाता है. लूट को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी कांके रोड की तरफ बाइक से फरार हो गए.
देखें cctv
