रांची : राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने सोमवार को राज्य सरकार के 11 में मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. बेबी देवी को राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
विज्ञापन
शपथ ग्रहण के बाद बेबी देवी ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जो भी आदेश होगा, वह उसका पालन करेंगी. वे क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी और अपने पति जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लगातार काम करेंगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता व राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत कई विधायक उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन