सोनुआ Jayant Pramanik रांची में कुङमी जनजाति समाज को ST लिस्ट में पुनः शामिल करने और कुङमाली भाषा को संविधान के 8 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को कुड़मी समाज की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में हुंकार महारैली का आयोजन रविवार को हुआ. इसमें पूरे राज्य से लाखों लोगों ने शिरकत की.
इसमें समाज के युवा आंदोलनकारी अमित महतो को सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि श्री महतो क्षेत्रीय जनमुद्दाओं जैसे सड़क निर्माण, सवारी ट्रेनों के ठहराव, खतियान आंदोलन और रेल टेका, सामाजिक न्याय में 70 दिन जेल जाने आदि आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अमित महतो ने हुंकार रेली को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को और मजबूती के साथ अपने हक अधिकारों के लिए लडना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन करते हुए जेल भी जाना पड़े तो युवाओं को हिचकिचाना नहीं चाहिए. अमित महतो ने समाज को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाज अपना बदला लेगा और सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ वोट करेगा. मुख्य आयोजन कर्ता के रूप में शीतल ओहदार ने समाज को एकजुट होकर गोलबंद होने का आह्वान किया.