रांची: झारखंड की राजधानी रांची के कांके डैम साइड के समीप इलाके में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. इससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक कांके रोड में डैम साइड किनारे अर्बन हाट बन रहा है. वहां आधे- अधूरे बने भवन का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोदाम में भारी मात्रा में पाइप रखी हुई थी. उसी में सोमवार की सुबह आग लग गई.
आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि इसके शॉट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है. इससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. अभी तक जानमाल के हानि के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो पाया है. दमकल की दो गाड़ी आग पर नियंत्रण करने में लगी है.
घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है
फायर बिग्रेड के कर्मी प्रयास में लगे हैं. आग लगने से आसमान में उठ रहे काले धुंए के गुब्बारे दूर से ही नजर आ रहे हैं. आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ वहां लग गई. लोग तरह- तरह की चर्चा कर रहे हैं. आग बुझने के बाद ही सही नुकसान का आकलन हो सकेगा.
देखें video-