रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच अबतक झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने प्रत्याशियों के नामो की घोषणा नहीं की है. हालांकि सिटिंग विधायकों के टिकट कंफर्म कर दिए हैं. इधर बहरागोड़ा सीट को होल्ड पर रखा गया है. वहां से वर्तमान विधायक समीर कुमार मोहंती है, जिन्हें टिकट नहीं दिया गया है.
इस बीच सोमवार देर रात पूर्व विधायक कुणाल सारंगी सीएम आवास पहुंचे. उनके पीछे पूर्व मंत्री लुईस मरांडी भी सीएम आवास पहुंची. इसके बाद सियासी घटनाक्रम तेजी से बदलने लगा है बता दे कि कुणाल सारंगी झामुमो छोड़ बीजेपी के टिकट से 2019 का चुनाव लड़े थे मगर उन्हें समीर मोहंती ने पराजित कर दिया. पांच साल बाद कुणाल का बीजेपी से मोह भंग हुआ और उन्होंने वापस झामुमो का रुख किया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बहरागोड़ा सीट से पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है या नहीं. हालांकि कुणाल के हाव-भाव देखकर ऐसा लगा कि हेमंत सोरेन की नाराजगी दूर हो चुकी है.
इस बीच दुमका की पूर्व विधायक और राज्य की मंत्री रह चुकी भाजपा नेत्री डॉक्टर लुईस मरांडी को भी सीएम आवास के अंदर प्रवेश करते देखा गया. हालांकि मीडिया से उन्होंने बात नहीं किया. कयास लगाए जा रहे हैं कि लुईस मरांडी को भी झामुमो संथाल के किसी सीट से टिकट दे सकती है.