रांची : झारखंड में आइएएस अफसरों की कमी जल्द ही दूर होगी. दिसंबर तक राज्य प्रशासनिक सेवा से 11 अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जाएगी. इसके लिए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) को 33 नाम भेजे गए थे. नियमतः एक पद के विरूद्ध तीन नाम भेजने का प्रावधान है. इसे लेकर सोमवार को यूपीएससी की एक बैठक भी हुई जिसमें चीफ सेक्रेटरी सुखदेव सिंह ने भी हिस्सा लिया. जिन अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जानी है वे बीपीएससी 38वीं बैच के अफसर हैं.
पिछले साल राज्य प्रशासनिक सेवा के 40 अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई थी. यह प्रोन्नति वर्ष 2010. 2020 और 2021 की रिक्ति के विरूद्ध दी गई थी. जानकारी के अनुसार, विजय कुमार गुप्ता, राजीव रंजन, रंजीत लाल, विधानचंद्र चौधरी, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार सिंह और शैलेंद्र कुमार,के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. झारखंड कैडर में वर्तमान में 184 आइएएस ही कार्यरत है. जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 224 है. इस हिसाब से 40 अफसरों की कमी है. 11 अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिलने से आइएएस अफसरों की संख्या 195 हो जाएगी.