रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), रांची के फिजिशियन और मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश प्रसाद का शनिवार सुबह निधन हो गया. सुबह 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. वे पिछले एक महीने से गंभीर रूप से बीमार थे. उन्हें मल्टिपल मायलोमा नामक बीमारी थी. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है.लालू यादव जब RIMS में एडमिट थे तब डॉ. उमेश प्रसाद को ही उनका डॉक्टर नियुक्त किया गया था. इनकी देखरेख में 2 साल तक लालू का RIMS में इलाज किया गया था. ये इन्हीं का सुरक्षा घेरा और सतर्कता का नतीजा था, कि झारखंड में कोविड के हॉटस्पॉट कहे जाने वाले RIMS में इलाजरत रहने के बाद भी लालू को कोरोना छू तक नहीं पाया था. उनके निधन से रिम्स में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

विज्ञापन

Exploring world
विज्ञापन