रांची: सोमवार को फ्लोर टेस्ट में पास होने के बाद दोपहर बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में 11 नए मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित 11 विधायक शामिल हैं. सभी मंत्रियों को राज्यपाल क राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. संभवत: आज ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि किस मंत्रालय का जिम्मा किसे मिलता है.
हेमंत सोरेन कैबिनेट में उनके भाई और पूर्व मंत्री बसंत सोरेन और कांग्रेस कोटे से मंत्री रहे बादल पत्रलेख को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि कांग्रेस कोटे से डॉ ईरफान अंसारी और दीपिका सिंह पांडे की एंट्री हुई है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से बैजनाथ राम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
जिन 11 मंत्रियों को नई कैबिनेट में जगह दी गई है उनमें झामुमो कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मंत्री हफीजुल हसन, बेबी देवी, दीपक बिरुआ और बैजनाथ राम शामिल हैं.
वहीं कांग्रेस कोटे से पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ रामेश्वर उरांव, दीपिका सिंह पांडेय, डॉ ईरफान अंसारी और राजद कोटे से पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है इस बार भी 12 वां मंत्री पद को खाली रखा गया है.