RANCHI झारखंड की राजधानी रांची में गैंगवार के बाद फिर से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गयी है. बता दें कि गुरुवार दिनदहाड़े मोरहाबादी स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के समीप बेखौफ अपराधियों ने कुख्यात अपराधी कर्मी कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी है, जबकि उसके भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है.
उधर मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने अपराधकर्मी कालू लामा की कार को चारों तरफ से घेर कर उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बीच- बचाव करने पहुंचे उसके भाई समेत दो अन्य लोगों को भी गोलियां लगी है. जिसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई लोग इधर-उधर भागने लगे. सभी अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे.