रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना अंतर्गत एक्सट्रीम बार में एक युवक की गोली मार कर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना के बाद आधा दर्जन युवक हथियार और लाठी- डंडा लेकर पहुंचे और हंगामा करते हुए गोलीबारी भी की.
विज्ञापन
मृतक की पहचान संदीप प्रमाणिक नामक युवक के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार लड़कियों के साथ छेड़खानी और शराब के नशे में हंगामा होने के बाद दो गुटों में मारपीट हुई थी. घटने के बाद एसएसपी सिटी एसपी सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
विज्ञापन