रांची (RANCHI) झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर ड्रग माफियाओं ने बड़ा खेल कर दिया है.
दरअसल कोरोना काल में नकली दवाओं को लेकर कई दुकानों में छापेमारी की गई थी, जिसमें नकली दवाओं की जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच सदर अस्पताल में चल रही थी. जानकारी के नुसार ड्रग माफियाओं ने सदर अस्पताल में रखे सैंपल को गायब कर दिया है. जैसे ही यह मामला सामने आया पूरे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में सदर अस्पताल के पदाधिकारियों ने रांची के लोअर बाजार थाना में सैंपल चोरी का मामला दर्ज कराया है. हालांकि इस मामले में ना तो सदर स्पताल से जुड़े अधिकारी साफ- साफ बताना चाह रहे हैं, ना ही अभी पुलिस इसपर खुलकर बता पा रही है, लेकिन जानकारी के अनुसार सैंपल की चोरी ड्रग माफियाओं ने करा दिया है, जिससे नकली दवा का खुलासा नहीं हो पाए.