रांची: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने चालू बजट सत्र के दौरान सोमवार को सदन के शून्यकाल के दौरान बुरूडीह बाईपास निर्माण का मुद्दा उठाया. विधायक ने आसन से कहा कि सरायकेला- खरसावां मार्ग पर बुरुडीह बाईपास निर्माण के लिए वर्ष 2023 में ही संवेदक को कार्यदेश निर्गत किया गया था. किंतु विभागीय उदासीनता के कारण निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है. उन्होंने आसन से बुरुडीह बाईपास निर्माण शीघ्र करवाने की मांग की.

विज्ञापन

विज्ञापन