रांची: राजधानी रांची के खलारी थाना अंतर्गत निर्मल महतो चौक के समीप रविवार तड़के करीब चार बजे हथियारबंद अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा में आगजनी की. इतना ही नहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विज्ञापन