रांची: विधानसभा सत्र से पहले झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जेपीएससी, झारखंड में बढ़ते अपराध, महिलाओं के साथ उत्पीड़न जैसी समस्या को लेकर आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, कि कल से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, और हमेशा की तरह विपक्ष जनता की आवाज को लेकर सदन में बातें रखेगी, चाहे वह जेपीएससी का मुद्दा हो, झारखंड में बढ़ते अपराध का मामला हो, या महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार तमाम विषयों को लेकर जनता की आवाज बनकर सदन में विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगा. वही विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने बालू घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, कि झारखंड सरकार के मंत्री द्वारा झारखंड के सैकड़ों ट्रक बालू नोएडा में बेची जा रही है, जिसका कोई हिसाब- किताब नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा, कि बीते सत्र के दौरान ही हेमंत सोरेन ने बालू घाटों की नीलामी कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन लंबा समय बीत चुका है, अब तक बालू घाटों की नीलामी नहीं होना यह साबित करता है, कि सरकार बालू घोटाला कर रही है.


