रांची: क्या खबरिया चैनल न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के काले साम्राज्य का चिट्ठा खुलने वाला है ? शनिवार देर रात जिस अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस ने राजधानी रांची के गोंदा थाना अंतर्गत कांके रोड चांदनी चौक स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया है, क्या यह वही अरूप चटर्जी है ! जिसके एक नहीं कई नाम है. किसी में पिता का नाम अलग, कहीं पता अलग. धनबाद पुलिस ने कोई गलती तो नहीं की है ? वैसे प्रथम दृष्टया तस्वीर देखकर तो यह वही अरूप चटर्जी लग रहे है, जिसने सत्ता के इर्द- गिर्द घूम कर खूब मलाई खाई है. सत्ता को अपनी जेब में रख कर अधिकारियों, व्यवसायियों और माफियाओं से सांठगांठ कर अरबों की संपत्ति हासिल की है. वैसे अब अरूप चटर्जी ही बताएंगे अपने काले साम्राज्य की कहानी. फिलहाल धनबाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई है. जहां उनसे पूछताछ चल रही है.
आपको बता दें कि इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार/ झारखंड ने अरूप चटर्जी से संबंधित एक खबर चलाई थी. जिसमें राज्य के अलग-अलग जिलों के थानों में उनके खिलाफ 22 मामले दर्ज होने का जिक्र किया गया था. 4 में फरार और भगोड़ा घोषित किए गए थे.
देखें indianews viral.co.in का लिंक
https://indianewsviral.co.in/news11bharat-owner/
विज्ञापन
जिस पर उन्हें बड़ी तकलीफ हुई थी उन्होंने पद और पावर का प्रयोग करते हुए गोंदा थाने में हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा अपने वेबसाइट पर न्यूज़ भी चलाया था. हम ना डरे, ना झुके तटस्थ रहे इंतजार करते रहे.
देखें news 11 भारत का लिंक
https://www.news11.live/case-registered-against-india-news-viral-for-spreading-misleading-news-arup-chatterjee-lodged-fir-in-gonda-police-station/Jharkhand/news/17904.html
न्यूज़ 11 के मालिक अरूप चटर्जी को शनिवार की देर रात धनबाद पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अरुप चटर्जी की गिरफ्तारी गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड चांदनी चौक स्थित अपार्टमेंट से हुई है. बता दें कि अरूप चटर्जी के खिलाफ धनबाद में एक कारोबारी से पैसा उगाही के आरोप में केस दर्ज हुआ था. जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. धनबाद के गोविंदपुर थाने में बीते 27 जून को अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. शिकायतकर्ता ने केस दर्ज कराते हुए कहा था, कि अरुप चटर्जी अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये की मांग की थी. पैसा लेने के बाद भी झूठी खबर चलाई और फिर अधिक पैसे की मांग की गई, नहीं देने पर बर्बाद करने की चेतावनी दी गई थी.
देखें शिकायत की प्रति
Exploring world
विज्ञापन