रांची: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने आज रांची बंद का आह्वान किया है. रांची बंद के दौरान भाजपा और अन्य पार्टियों के समर्थक रांची के अलग- अलग इलाकों में टायर जलाकर रोड जामकर हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

मालूम हो कि अनिल टाइगर भाजपा के रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य थे, जिन्हें बुधवार को दिनदहाड़े रांची के कांके चौक पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
गिरफ्तार अपराधी का नाम रोहित वर्मा है व वह पुंदाग का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर कानून- व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाया है.
