रांची: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. सबसे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यलय में पूजा की. उसके बाद बाबूलाल ने स्नेह मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का विधिवत पदभार ग्रहण किया.
राजधानी रांची में आयोजित कार्यक्रम में मरांडी ने पदभार लिया. इनको दीपक प्रकाश की जगह 4 जुलाई को झारखंड की कमान सौंपी गयी थी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. मरांडी फिलहाल बीजेपी विधायक दल के नेता भी हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने इन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी है.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल- बाबूलाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनावी जंग को जीतना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है और कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का लक्ष्य है.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का काम करेगी. इस तरह से केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में बीजेपी की सरकार बने इसी लक्ष्य को लेकर पार्टी काम करेगी. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम लेते हुए उनके प्रति आभार जताया.