राजनगर: राम नवमी को लेकर शनिवार को राजनगर थाना परिसर मेंं शान्ति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुई. बैठक में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी जुलूस निकलने के दौरान दिन के एक बजे से शाम के छह बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखने की मांग की, ताकि जुलूस निकलते समय किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. जुलूस के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की भी मांग की, ताकि किसी को चोट लगने से तुरंत चिकित्सा व्यवस्था हो सके.
जुलूस के दौरान जगह जगह पर पानी की व्यवस्था की भी मांग की गई. समिति के सदस्यों ने बताया कि जुलूस हेंसल स्थित बजरंगबली मंदिर से शुरू होकर डांगरडीहा जायेगी, डांगरडीहा से पटाहेंसल, एदल, बड़ा सिजुलता तक पहुंचेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि जुलूस में किसी तरह के खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल न करें. खतरनाक स्टंटबाजी से बचें. पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. बैठक में मुख्य रुप से थाना प्रभारी चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर पिन्टू महथा, राहुल सिंह, मुखिया सरोमनी बेसरा, दुलारी मुर्मू, रजनी जारिका, जयश्री तियु, शेर मोहम्मद, विनोद ज्योतिषी, गोपाल सरकार, अन्न कुमार साहु, उज्जवल मोदक, भोलानाथ गोप, चंदन काहार आदि उपस्थित थे.