DESK रामगढ़ का विधायक कौन ! इस सवाल का जवाब आखिरकार मिल ही गया. आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने करीब 21 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 21, 644 वोटों से मात दी है. जहां सुनीता को 1,13,243 वोट मिले हैं, वहीं महतो को 91,577 वोट हासिल हुए हैं.
इसी के साथ पिछले चुनाव में मिली हार का सुनीता का बदला पूरा हुआ. इस जीत से आजसू कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वे जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. मतगणना केंद्र के समीप महिलाएं एनडीए प्रत्याशी की जीत की खुशी में जश्न मनाती दिखी. रामगढ़ कॉलेज परिसर के बाहर आतिशबाजी का दौर चलता रहा.
जानकारी हो कि एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी झारखंड के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी है. पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में वे ममता देवी के हाथों परास्त हो गई थी. हालांकि जेल होने के बाद ममता को इस्तीफा देना पड़ा था. खाली हुई सीट में हुए उपचुनाव में सुनीता ने ममता देवी के पति और यूपीए उम्मीदवार को हराया.
सुनीता देवी पहले राउंड से ही बढ़त बनाई हुई थी. यह बढ़त अंतिम राउंड तक जारी रही. वोटों का फासला अधिक होते जाने के साथ ही आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था.
जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रामगढ़ में एनडीए की जीत पर सभी देवतुल्य मतदाताओं, जुझारू कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिवादन. यह प्रचंड विजय राज्य की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की विदाई की शुरुआत है. युवा, महिला, किसान, मजदूर, आदिवासी, पिछड़े, वंचितों समेत सभी झारखंडवासियों को धोखा देनेवालों को यह जनता का जवाब है.
Reporter for Industrial Area Adityapur