रामगढ़ Report By Anuj Kumar जिले में भू माफियाओं पर डीसी चंदन कुमार ने एक बार फिर गाज गिराई है. अंचल के कर्मियों और पदाधिकारियों से मिलकर भू माफियाओं ने जितने गुल खिलाए थे, उन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. डीसी चंदन कुमार ने 403 एकड़ गैर मजरुआ खास किस्म जंगल की जमाबंदी को रद्द कर दिया है. साथ ही रजिस्टर टू में कायम जमाबंदी को डिलीट करने का आदेश दिया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
डीसी इस कार्रवाई तक ही नहीं रुके, उन्होंने जमाबंदी कायम करने में संलिप्त कर्मियों और पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि मांडू प्रखंड के चपरा मौजा में तीन भू माफियाओं ने अवैध जमाबंदी खुलवा ली थी. इसमें उमापदो सेन मोदक, इशहाक मियां और विश्वनाथ सेन मोदक के नाम पर 403 एकड़ जमीन थी. डीसी ने बताया कि पूर्व मांडू अंचल के कर्मचारियों और अधिकारियों के मिली भगत से अवैध जमाबंदी हुई थी सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
बाईट
चंदन कुमार (डीसी- रामगढ़)
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)