रामगढ़ Report By Anuj Kumar जिला में बुधवार की सुबह रामगढ़- बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुई एक भीषण सड़क हादसे में तीन मासूम स्कूली बच्चों समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत ह्यो गयी है. बताया जा रहा है कि आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंद दिया. इसमें 3 मासूम स्कूली बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई बच्चे घायल हुए हैं. मृतकों में 3 स्कूली बच्चों के साथ- साथ ऑटो का चालक भी शामिल है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
बता दे कि झारखंड में एक तरफ कड़ाके की ठंड को देखते हुए, झारखंड सरकार की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य के सभी स्कूल निजी एवं सरकारी स्कूल में संचालित होने वाली KG से 8वीं कक्षा को 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक बंद रखने का निर्देश दिया वहीं दूसरी तरफ झारखंड के रामगढ़ जिले में झारखंड सरकार के नियमों की अनदेखी कर स्कूल खोलने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)