झारखंड के रामगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस ने शहर के रिहायशी इलाके में संचालित हो रहे नकली गुटखा फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही 4 कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में गुड्डू गुप्ता, राकेश महतो, जितेंद्र शर्मा उर्फ कारू और वीरेंद्र वर्णवाल शामिल हैं. नकली गुटखा फैक्ट्री के संचालन में शामिल मकान मालिक विशाल सिंह फिलहाल फरार है.
रामगढ़ पुलिस ने शहर के बाजार टाड़ के ममतागड़ा में विभिन्न ब्रांड के गुटखा, पान मसाला और सुपारी हूबहू नकली तैयार कर बाजार में सप्लाई करने का मामला उजागर किया है. इस नकली गुटखा फैक्ट्री का संचालन किराए के मकान में हो रहा था. फैक्ट्री में नकली प्रोडक्ट्स देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने फैक्ट्री में भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के गुटखा के खाली रैपर व तैयार नकली गुटखा बरामद किए हैं.
देखें video
वर्षो से चल रहा है अवैध गुटखा का फैक्ट्री
बताया जाता है कि नकली गुटखा फैक्ट्री का संचालन कई वर्षों से हो रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी थी. छापामारी के दौरान पुलिस ने करीब 8 से 10 लाख रुपए का सामग्री सहित मशीनें जब्त की है.
नकली तंबाकू और सुपारी से गुटखा बनाने का चल रहा था लंबा खेल
थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रोहित महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि शहर के बाजार टाड़ के ममतागढ़ा में काफी समय से गुटखा की अवैध फैक्ट्री एक किराए के मकान में संचालित हो रही थी. फैक्ट्री में पान पराग, विमल, सोना, कमला पसंद आदि ब्रांड के गुटखा और तम्बाकू मिलाकर जानलेवा अवैध मसाला बन रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
देखें video
रोहित महतो (थाना प्रभारी – रामगढ़)
Report By Anuj Kumar
Exploring world