RAMGADH रामगढ़ जिला स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों ने शहीद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी.
देखें video
इस मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि यह संस्मरण दिवस हमें याद दिलाता है, कि हम देश रक्षा में इमानदारी से तैनात हैं. लोगों की सुरक्षा करने के दौरान अगर खुद की जान भी गंवानी पड़ी, तो वह शहादत भी कबूल है. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में 1 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक कर्तव्य के दौरान 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इनमें एक हवलदार देवेंद्र कुमार पंडित और 3 सिपाही किरण सुरिन, हरद्वार शाह और दुलेश्वर पारस शामिल हैं. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सिर्फ झारखंड में चार लोगों की शहादत हुई थी. अगर पूरे देश में देखा जाए तो 378 जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी शहादत दी है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेशों के अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवान भी लोगों की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए हैं. आज हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस बात की शपथ लेते हैं, कि लोगों की सुरक्षा के लिए हम सबसे आगे तैनात रहेंगे.
देखें video
प्रभात कुमार (एसपी- रामगढ़)
रामगढ़ से अनुज की रिपोर्ट