रामगढ़: जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के अंतर्गत हेहल गांव निवासी छोटे लाल करमाली के पूरे परिवार को कर माली समाज ने बहिष्कृत कर दिया है. छोटेलाल करमाली के परिवार को गग्रामीणों ने पानी लेने तक मना कर दिया है, अब लोगों के सामने जहर खाने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है, पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके समाज के लोगों द्वारा एक फरमान जारी किया गया है.
Video
जिसमें उस परिवार को गांव से पानी लेने पर मना कर दिया गया. कारण कुछ दिन पूर्व छोटेलाल करमाली की नाबालिग बेटी दूसरे जात के लड़के के साथ भाग गई थी, लड़की के परिवार वालों ने अपनी लड़की को किसी तरीके से समझा- बुझाकर लड़की को वापस अपने घर ले आई, घर लाने के बाद लड़की के परिवार वालों को उनके समाज के लोगों द्वारा तड़ीपार कर दिया गया है,
Video
समाज द्वारा तड़ीपार करने के बाद अब परिवार को समाज के लोगों द्वारा पानी लेने तक के लिए मना कर दिया गया है. जिससे कई तरह की समस्या उन परिवार पर खड़ी हो गई है.
Video
पूरे मामले पर हेहल गांव के पार्षद प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक परिवार को गांव के लोगों के द्वारा पानी तक बंद कर दिया गया है, जो सही नहीं है. पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जाएगी, अगर लोग पानी लेने से मना करेंगे तो प्रशासन से मदद ली जाएगी.
प्रदीप शर्मा (वार्ड पार्षद)
वहीं पूरे मामले को लेकर बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने बताया कि यह मामला जानकारी मीडिया से मिली है. तत्काल इस पर जांच कर कारवाई की जाएगी.
मंटू चौधरी (बरकाकाना ओपी प्रभारी)