झारखंड में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला रामगढ़ का है. जहां शहर के छोटकी मुर्राम निवासी व्यवसायी आजाद सिंह पर शनिवार की रात बिजुलिया स्थित चेंबर भवन मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास किया. हालांकि गोली निशाने से चूक गयी और व्यवसायी बाल- बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार आजाद सिंह प्रतिदिन की तरह कार पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वह बिजुलिया स्थित आंध्रा बैंक के पास से निर्माणाधीन बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए चेंबर भवन की ओर मुड़े कि बाइक पर सवार दो अपराधियों में से पीछे बैठे अपराधी ने सामने से गोली चला दी. हालांकि गोली कार के बॉडी में टकरा गई. इस घटना में आजाद सिंह बाल-बाल बच गए. एक गोली चलाने के बाद बाइक सवार अपराधी सीधे बिजुलिया की ओर से एनएच-33 से होकर तेजी से रांची की ओर भाग निकले. उधर घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना के बावत भुक्तभोगी आजाद सिंह से पूछताछ करने के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
पुलिस अपराधियों के बारे में पता लगाने के लिए देर रात तक आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद कहा कि अपराधियों ने सिंगल शॉर्ट कट्टा से गोली चलाई है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार आजाद सिंह ईंट भट्ठा का व्यवसाय करता है. घटना के बाद बिजुलिया इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है.
रामगढ़ से अनुज की रिपोर्ट
Exploring world