इधर झारखंड के रामगढ़ में भी केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषी बिल 2021 के विरोध में भारत बंद का असर देखा गया. जहां सुबह से ही विभिन्न पार्टियों कार्यकर्ताओं ने NH- 33 रांची- पटना मुख्य मार्ग व शुभाष चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
देखें vidio

इस दौरान बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए. गौरतलब है कि पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल को लेकर लगातार किसानो द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर आज किसान संगठनों के आह्वान पर देश की तमाम विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद बुलाया गया था.
बंद समर्थक
रामगढ़ में बिभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने शुभाष चौक व नया मोड़ फोर लेन NH- 33 रांची- पटना मुख्य मार्ग को सुबह आठ बजे से ही जाम कर दिया. बिभिन्न पार्टियों के कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं इस दौरान जाम में गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. कुछ एम्बुलेंस भी जाम में फंसे जिसे मुश्किल से निकाला गया.
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा, कि केंद्र सरकार तानाशाह की कर रही है और विभिन्न सरकारी संस्थाओं को बेच रही है. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ा रही है और तीन काला कानून को लाकर किसानो को बर्बाद करने की साजिश रच रही है.
शहजादा अनवर (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष)
वहीं कामरेड सुमित भट्टाचार्य ने भी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को अविलंब वापस लिए जाने की मांग उठाई उन्होंने भारत बंद का समर्थन करते हुए तीनों कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बताया और कहा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा
कॉ. सुमित भट्टाचार्य (सीपीआई नेता)
Report By Anuj Kumar From Ramgadh

Exploring world