राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में सरस्वती यंग स्पोर्टिंग क्लब की ओर सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग के बिस्कुट रेस में प्रथम स्थान रामदास मुर्मू एवं द्वितीय स्थान कृष महाराणा, मेढक रेस में प्रथम स्थान बसंत तांती एवं द्वितीय स्थान दिनेश कुमार महतो, मैजिक बॉल रेस में प्रथम स्थान रामदास मुर्मू एवं द्वितीय स्थान नंदलाल कुदादा रहा. खेलकूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में मैजिक चेयर रेस में प्रथम स्थान ममता कैबर्त एवं द्वितीय स्थान नंदनी कैवर्त, बिस्कुट रेस में प्रथम स्थान सलोनी महतो एवं द्वितीय स्थान सपना पूर्ती, मोमबत्ती रेस में प्रथम स्थान जयमानी कैवर्त एवं द्वितीय स्थान प्रीति महतो, मैजिक चेयर रेस में प्रथम स्थान ममता कैबर्त एवं द्वितीय स्थान पायल कूदादा, मिस कॉल रेस में प्रथम स्थान जयमनि कैवर्त, रंगोली रेस में प्रथम स्थान नंदनी कैवर्त, द्वितीय स्थान संतोषी दास एवं तृतीय स्थान तुलसा कैवर्त, फुक रेस में प्रथम स्थान नंदनी कैवर्त एवं द्वितीय स्थान जयमनी कैवर्त, नंबर मैचिंग रेस में प्रथम स्थान नंदनी कैवर्त एवं द्वितीय स्थान पायल कूदादा, डांस कंपटीशन में प्रथम स्थान ममता कैवर्त, द्वितीय स्थान सोनाली महाराणा, एवं तृतीय स्थान सोनाली महाराणा तथा सभी डांस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में गोप बंधु उच्च विद्यालय हामंदा के पूर्व प्रधानाध्यापक नुनुराम महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत बुरुडीह गांव के ग्राम प्रधान महादेव पति उपस्थित थे. सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती यंग स्पोर्टिंग क्लब विक्रमपुर के अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो, सचिव कृष्ण चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष मिथुन पूर्ति, रामचंद्र महतो, विरधान सोय, किसान पूर्ति , मंगल सोय, विशाल हेंब्रम, अर्जुन पूर्ति, विजय पूर्ति, संजय पूर्ति ,लखन सोय, बिर सिंह पूर्ति , पुटरू सोय , सोमनाथ पति, प्रोमथ मंडल, दीपक मंडल नीतीश महतो, कन्हाई बारिक आदि का सराहनीय योगदान रहा.

