राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के डूमरडीहा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपोसी गांव में बीते कुछ दिनों से फैले डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. अब तक गांव में दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. इसमें कुछ डायरिया पीड़ित मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
वहीं नए मरीजों का निकलना अभी भी जारी है. हालांकि डायरिया होने के बाद गांव में मेडिकल टीम लगातार मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर रही है और आवश्यक दवाएं दे रही है. लेकिन फिर भी डायरिया लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. बीती रात को दो डायरिया पीड़ित सुदर्शन महतो (50) एवं उसकी पत्नी संतोषी महतो(45) को बाइक से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया. वहीं सहदेव महतो(40), बेटा नारायण महतो (21) तथा बेटी अंजली महतो(14) को बुधवार सुबह 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला में भर्ती कराया गया. गांव में भी दो डायरिया पीड़ितों का इलाज चल रहा है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने गांव में जहां जहां गंदगी फैली है, वहां ब्लीचिंग पाउडर डाल कर डायरिया की रोकथाम का प्रयास कर रही है. लोगों को आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं. गांव में जिस चापाकल से लाल पानी निकल रहा था, उसे बंद कर दिया गया है। लोगों को गर्म पानी पीने व गर्म खाना खाने की सलाह दी जा रही है.
video
विज्ञापन
विज्ञापन