पीतांबर सोय
मंत्री की कही प्रमुख बातें
ईचा डैम से कोई गांव विस्थापित नहीं होगा
गंजिया बराज की तर्ज पर पाइपलाइन से खेतों में सालों भर पहुंचेगी पानी
किसान साल में तीन- तीन फसल उगाएंगे
ग्रामीण क्षेत्र में यातायात की सुविधा होगी.
विद्यार्थियों और बुजुर्गों को फ्री बस सेवा का लाभ मिलेगा.
युवाओं को निजी कंपनी में 75% नौकरी के लिए बनाया कानून.
एकलव्य के तर्ज पर ओबीसी अवासीय विद्यालय बनेगा.
विदेश में गरीब आदिवासी, दलित की शिक्षा की व्यवस्था सरकार ने की.
आदिवासियों के धर्म स्थल को सुरक्षा प्रदान करने का काम किया
देखें video –
राजनगर: प्रखंड के जोनबनी पंचायत से मंगलवार को द्वितीय चरण की “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन शरीक हुए.
लोगों ने मंत्री का पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया. कार्य्रकम को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि राज्य गठन के 22 साल बाद युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य हित में कई ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं. राज्य के सरकारी कर्मचारियों की मांगें हों या आम जरूरतमंद सभी से किया वादा हेमन्त सोरेन सरकार निभा रही है. जिससे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, राज्य के कर्मचारी सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं. मंत्री चम्पई सोरेन ने मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि राजनगर प्रखंड के रोला और बीजाडीह सीमा पर चयनित भूमि में डिग्री खोलेज की स्थापना बहुत जल्द होगी. जिससे छात्र- छात्राओं को टाटा, चाईबासा या अन्य जगह उच्च शिक्षा के लिए जाना नहीं पड़ेगा.
मंत्री ने कहा कि “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सीधे उनका अधिकार मिल रहा है. हेमन्त सोरेन देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जिला, ब्लॉक व अंचल में बैठे पदाधिकारी कर्मचारियों को जनता के द्वार पर पहुंचाने का काम किया है. पहले किसी काम को लेकर जनता ब्लॉक और अंचल जाने में हिचकते थे, डरते थे. लेकिन अब ब्लॉक अंचल का सारा सिस्टम ही जनता के द्वार पर पहुंच रही है. अब सरकार की योजनाओं को लेना काफी आसान हो गया है. पारदर्शिता से काम हो रहा है. अब सरकार की योजनाओं को लेना काफी आसान हो गया है.
पारदर्शिता से काम हो रहा है. हेमन्त सरकार में बिचौलिए सिस्टम अब खत्म हुआ. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टोल लगे थे. मंत्री ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को शिविर में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादित करने का निर्देश दिया. शिविर में 699 आवेदन में 504 का निष्पादन ऑन द स्पॉट हुआ. इस दौरान डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, जिप सदस्य सुलेखा हांसदा, बीस सुत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, करमु पान, नेम्बू महाकुड़, आवास कोऑर्डिनेटर सावन सोय, बीपीओ मनरेगा मनोज तियु, मुखिया नमिता सोरेन, पूर्व मुखिया डुमनी हेम्ब्रम, पीएस मेम्बर जितराय मुर्मू, झमुमो नेता दसमत मार्डी, रूपेश महतो, कांग्रेस नेता प्रकाश महतो, उपस्थित थे.
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं: चम्पई
चम्पई सोरेन ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. राज्य की जनता के आकांक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, कृषि, सिंचाई सहित हर क्षेत्र में हेमन्त सरकार विकास कार्य कर रही है. लेकिन 18 साल तक राज्य में शासन करने वाले भाजपा को विकास नजर नहीं आ रही है. हेमंत सरकार जिस तरह से काम कर रहे हैं, हेमन्त सोरेन ने विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिया. विपक्ष के पास अनर्गल बयानबाजी के अलावा और कुछ नहीं बचा है. भाजपा ने कभी आदिवासी, दलित, पिछड़ों के हित में काम नहीं किया, उल्टे आदिवासियों की जमीन छीनने की कोशिश में लगी रही. भाजपा ने 18 साल में खनिज सम्पदा से भरे राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया सिर्फ अपना विकास किया.