राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के तीनों जिला परिषद सदस्यों ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका राजनगर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में राजनगर भाग-15 की जिप मालती देवगम, भाग-16 की जिप सदस्य सुलेखा हांसदा एवं भाग-17 की जिप सदस्य अमोदिनी महतो शामिल थीं.
विज्ञापन
निरीक्षण के क्रम में जिप जिप सदस्य विद्यालय में संचालित सारी व्यवस्थाओं से अवगत हुईं. बच्चों को दी जाने वाली भोजन की मेन्यू, होस्टल में रहन- सहन की व्यवस्था और पढ़ाई- लिखाई की स्थिति के बारे में जाना. इस निरीक्षण के दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं पर जनप्रतिनिधियों ने संतुष्टि जाहिर की. साथ ही और बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
विज्ञापन