राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखण्ड के तुमुंग पंचायत के लखीपुस (दुमोरटाड़ )गांव में जिला परिषद अमोदिनी महतो की पहल पर छः महीने बाद बिजली आयी, जिससे ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे. बता दें कि विगत छः महीने से गांव ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था.

विज्ञापन
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजनगर भाग 17 की जिला परिषद अमोदिनी महतो को दी थी. जिसपर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ तालमेल कर लखीपुस गांव को तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. रविवार को गांव में फिर से विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई, जिसका विधिवत पूजा पाठ कर ग्रामीणों ने खुशी मनाई और जिप के प्रति आभार जताया. मौके पर तुमुंग पंचायत की मुखिया सुनीति मुर्मू, पूर्व मुखिया रघुनाथ मुर्मू, जिला परिषद अमोदिनी महतो के पति शशि भूषण महतो एवं समस्त ग्रामीण मौजूद थे.

विज्ञापन