सरायकेला: जिला परिषद के 15 वें वित्त आयोग से राजनगर प्रखंड क्षेत्र में बनने वाली तीन योजनाओं की आधारशिला मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, राजनगर भाग-15 की जिप सदस्य मालती देवगम एवं भाग-16 की जिप सदस्य सुलेखा हांसदा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया. इन योजनाओं में बान्दू गांव में 5 लाख की लागत से आरसीसी पुलिया, मगरकेला में 5 लाख 49 हजार की लागत से पीसीसी पथ एवं गोविंदपुर पंचायत के डांडू में 6 लाख 62 हजार की लागत से पक्की नाली निर्माण कार्य शामिल हैं.
इस मौके पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला परिषद निधि से क्षेत्र में विकास कार्यो को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. हर प्रखंड में बस स्टैंड बनाया जा रहा है. डाक बंगला का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार झारखंडियों के हित कार्य कर रही है. शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, मुखिया सूर्यमणि मार्डी, मनजीत उर्फ लालू हांसदा, सुधीर हांसदा, अमन हांसदा, सागेन टुडु, लखिन्द्र लोहार, चैतन हांसदा, ब्रजेश कुण्टिया, श्याम टुडु, वरुण रजक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.