राजनगर (Pitambar Soy) थाना अंतर्गत चाडरी गांव निवासी 20 वर्षीय अभिषेक करूवा विगत 10 फरवरी की शाम 4:00 बजे से घर से लापता है. परिजनों ने अपने रिश्तेदार एवं सगे सम्बंधियों के यहां पता लगाया. यहां- वहां काफी खोजबीन किया. लेकिन कहीं से भी कोई पता नहीं चला.
विज्ञापन
स्वजनों ने राजनगर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. स्वजनों के अनुसार अनुसार अभिषेक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. परिजनों ने लापता युवक की जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 6370597631 पर सूचना देने की अपील की है.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन