राजनगर (Pitambar Soy) थाना क्षेत्र के कुजू पंचायत अंतर्गत डांगरडीहा गांव में एक 15 वर्षीय किशोर राम देवगम ने अपने घर के धरने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार अपराह्न करीब 2:30 बजे की बताई जाती है. पुलिस ने देर रात को शव बरामद किया और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा.


पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त किशोर राम देवगम ने आत्महत्या की उस समय उसके परिवार वाले घर में नहीं थे.स्वजन खेत में धान कटनी के काम में गए थे.शाम करीब 3:00 बजे पिता बागुन देवगम घर पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद पाया. दरवाजा खोलने पर बेटा राम देवगम धरना में मफलर के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद स्वजनो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. स्वजनों के अनुसार किशोर राम देवगम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था. उसने पहले भी धारधार हथियार से अपना हाथ काटने के की कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
